बक्सों में उन घरों के, रक्खा है इक जमाना
तुम कह रहे हो ‘ वैसे गाँवों में क्या रखा है ! ‘
होती थी शाम मम्मी, कहतीं थीं आ बना दूॅं,
बाबा की प्यारी बिट्टी, अम्मा का राजा-बाबू
आंखों में मोटा काजल, माथे पे एक टीका,
कहतीं थीं ‘खेल आओ’, दे कर के एक सिक्का
तब छूटते ही घर से, अम्मा को दौड़ते थे
जाए जहां भी अम्मा, अम्मा न छोड़ते थे
लड़ती थी लाड़ में इक, बछिया वो नीम नीचे,
पूछो न नीम की उस छाॅंव में क्या रखा है!
बक्सों में उन घरों के, रक्खा है इक जमाना
तुम कह रहे हो ‘ वैसे गाँवों में क्या रखा है !

दिन ढलते रोज द्वारे, बिछती थी एक खटिया ,
बाबा बुलाते थे फिर, ‘आओ कहां हो बिटिया?
बारहखड़ी, पहाड़े, भर पेज लेख हिंदी,
सुनते थे पहले सीधी, फिर सौ से उल्टी गिनती
फिर कुछ सवाल-मीनिंग, बूझो तो तुमको जाने,
हम करते नींद के या, फिर भूख के बहाने
चप्पल पहन के जिनकी, चलते थे शौक में हम
तुम पूछते हो उनके, पांवों में क्या रखा है?

बक्सों में उन घरों के, रक्खा है इक जमाना
तुम कह रहे हो ‘ वैसे गाँवों में क्या रखा है ! ‘
वो दोपहर की नींदें, वो रात की कहानी ,
अम्मा के चोर-डाकू, भगवान, राजा-रानी
चलता था आना-जाना, घर-घर में तब किसी भी,
होते न थे पड़ोसी, होतीं थीं चाची-भाभी
जाते थे देखने जब, नहरों में बहता पानी
या खेत, मेढ़, कुईयां, ये बाजरा वो धानी,
कंधे पे जो पिता के, घूमें है बैठ सारा ,
क्या-क्या बताएं ऐसे गांव में क्या रखा है!
बक्सों में उन घरों के, रक्खा है इक जमाना
तुम कह रहे हो ‘ वैसे गाँवों में क्या रखा है ! ‘
साभार : मनु वैशाली




Playamo presents an exceptional casino experience offering more than 3,000+ elite slots, classic games, and live casino options from industry-leading gaming companies. Spinning latest slot machines, testing skills at twenty-one, or enjoying realistic live casino entertainment—Playamo offers options for each gamer. The casino includes an polished, simple design that ensures smooth navigation on desktop and mobile, providing you gaming enjoyment whenever and wherever.
Playamo casino