जैसा की आपको पता ही होगा कुछ समय पहले 8 और 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकाता में संजय रॉय नाम के युवक ने किस तरह एक अस्पताल में काम कर रही ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था । जिसके बाद से लगातार संजय पुलिस की हिरासत में था और अब सोमवार को संजय की सजा का एलान कर दिया गया है । कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई । माननीय न्यायालय ने संजय रॉय पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है । कोर्ट के जज अनिरबन दस ने कहा है की यह दुर्लभतम मामला नहीं है । पीड़ित परिवार को उसकी मौत के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा और 7 लाख रुपये अतिरिक्त दिया जाना चाहिए ।

फैसला सुनाने के पहले दोषी को कोर्ट में पेश किया गया और इस दौरान संजय ने अदालत से कहा की मुझे फंसाया जा रहा है , मैंने कोई अपराध नहीं किया है । इस दौरान सीबीआई ने कहा है की यह एक भयानक अपराध है और इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था । सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा की इस घटना के बाद समाज के लोगों को विश्वास दिलाने के लिए इसे कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी । बताया जा रहा है की पीड़िता के माता पिता ने दोषी के लिए मौत की सजा की मांग की थी ।
सजा से संतुष्ट नहीं है ममता

कोलकाता के अस्पताल की ट्रेनी चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी संजय को उम्र कैद की सजा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह अदालत के फैसले से संतुष्ट नहीं है । इस मामले को लेकर ममता का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा की , हम सभी को मौत की सजा की मांग थी लेकिन अदालत ने उसे सिर्फ आजीवन कारावास दिया है ।