चीन के कई शहरों में कोविड जैसा एक नया वाइरस फैल रहा है जिसने पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा कर रख दिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह उसी वाइरस का एक नया रूप है जिसकी पहली बार वर्ष 2001 में पहचान हुई थी और इस नए वाइरस को (HMPV) एच एमपी वि कहते हैं, जिसका मतलब होता है ह्यूमन न्यूमोवायरस।

इससे उत्तरी चीन के प्रांत और शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है और इनमें चीन की राजधानी बीजिंग, तियानमिन और हिबई के शहर प्रमुख हैं, जबकि दक्षिण और दक्षिण पूर्वी चीन के कुछ शहरों में भी ये वाइरस अब तेजी से फैलना शुरू हो गया है। चीन के सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि वहाँ इस वाइरस के कारण अस्पतालों में अब पैर रखने की जगह नहीं है। अस्पताल खचाखच भरे हुए हैं। लेकिन चीन की सरकार ने अब तक इनमें से किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की है और उसकी यह चुप्पी अब लोगों को परेशान कर रही है। पूरी दुनिया को यह शक है कि चीन कोरोना वाइरस की तरह ही इस वाइरस को भी छिपाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

कोविड से संक्रमण का पहला मामला 17 नवंबर 2019 को चीन के वुहान शहर में मिला था, लेकिन इसके बाद चीन ने कई हफ्तों तक इस वाइरस से इस वाइरस की खबर से दुनिया से यह खबर छुपा कर रखी थी और आज भी चीन इस बात को स्वीकार नहीं करता कि कोविड वुहान शहर से ही पूरी दुनिया में फैला था और आरोप है कि अब चीन इस वाइरस को लेकर भी उसी तरह की नीती अपना रहा है जैसी नीती उसने कोविड के समय पर अपनाई थी।
इन लक्षणों से हो सकती है इस वायरस की पहचान
- पहला यह वाइरस कोविड की तरह इंसानों से इंसानों में आसानी से संक्रमित हो सकता है। यानी इंसानों से इंसानों में तेजी से फैल सकता है।
- दूसरा इसके लक्षण भी कोविड 19 जैसे ही है, इसमें खांसी के दौरे पड़ते हैं, तेज बुखार आता है।सांस लेने में परेशानी होती है और इसमें भी फेफड़ों में इन्फेक्शन का खतरा है।
- तीसरा ये वाइरस कम उम्र के बच्चों में ज्यादा फ़ैल रहा है और इनमे भी ऐसे बच्चे ज्यादा प्रभावित हैं जिनकी उम्र 5 साल से भी कम है और ये बात इसे कोविड 19 से अलग बनाती है।कोविड 19 ने सबसे पहले बड़े लोगों को जखड़ा था जो बूढ़े लोग थे, बीमार लोग थे, सबसे पहले उनको पकड़ा था।
- चौथी बात इस वाइरस से ऐसे लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है जिन्हें पहले से अस्थमा या सांस से जुड़ी अन्य बीमारियां है।
- पांचवी बात इस वायरस के फैलने की रफ्तार कोविड से कहीं गुना ज्यादा तेज होगी इस वायरस से संक्रमित मरीज अपने अस
भारत में भी सामने आये मामले

देश में सोमवार को एचएमपीवी संक्रमण के 7 मामले सामने आए | इनमें से बेंगलुरु नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद में एक मामला है हालांकि केंद्र सरकार के कहना है कि इस वायरस से अभी तक के खतरे की बात नहीं है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चिंताओं से दूर करते हुए मामलों के कोरोना जैसे हालत ना होने का आश्वासन दिलाया है |