अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली । उन्होंने करीब 30 मिनट का लंबा भाषण दिया। अपने 2800 शब्दों से ज्यादा के भाषण में अमेरिका को बेहतर स्थिति में पहुंचने के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर भी बात चीत की । इनमें अमेरिका की घरेलू नीतियों में सुधार बाकी देशों पर टैक्स लगाने की नीति और अन्य मुद्दे भी शामिल हैं ।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को पदभार संभालने के पहले ही दिन कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिए । इनमें पेरिस जलवायु समझौता और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका को बाहर लाना, प्रतिबंध से बचने के लिए टिक टॉक को 75 दिन का समय देने और क्षमादान शक्तियों का उपयोग समेत कई फैसले शामिल है।
इसके साथ ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन, अमेजन के सीईओ जेफ़ बेजोस और उनकी मंगेतर लारेन सांचेज , साथ थी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्रंप की सबसे करीबी सलाहकारों में से एक एलन मस्क और टिक टाक के सीईओ भी मौजूद थे ।
क्या है क्षमादान…

ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले दिन ही अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का इस्तेमाल किया और अमेरिकी न्याय विभाग के इतिहास में किसी मामले से जुड़ी सबसे बड़ी जांच और अभियोजन को भी समाप्त कर दिया । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा की 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन परिसर यूएस कैपिटल पर हुए हमले पर आरोपियों और अपने लगभग 15000 समर्थनों को क्षमादान दे रहे हैं. ट्रंप का यह कदम अपेक्षित था क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था.
टिकटॉक के संचालक को 25 दिन तक बढ़ाया

ट्रंप ने वीडियो साझा करने वाले मंच टिक टॉक को संचालक को 75 दिन बढ़ाने की संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किये । अमेरिका में टिकटोक के 17 करोड़ उपयोग करता है। ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाया जाए ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके इसे इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं ।